बांध प्रभावितों का  सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

विकासनगर।

पुनर्वास की मांग को लेकर व्यासी बांध प्रभावितों का धरना.प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने राज्य सरकारए बांध प्रशासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों की उपेक्षा का आरोप लगाया। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि आज साढ़े तीन माह से अधिक समय उनके आंदोलन को हो गया है। लेकिन प्रदेश सरकार ने बांध व राज्य हित में उनकी जमीन अधिगृहित तो कर दी। लेकिन उनके हितों की चिंता किये बगैर उनकों खुले आसमान के नीचे रहने के लिए छोड़ दिया है। कहा कि जनविरोधी सरकार को ग्रामीणों के पुनर्वास की चिंता नहीं है। कहा कि अब तो आर पार की लड़ाई है। आंदोलन तब समाप्त होगा जब उनका समुचित पुनर्वास किया जायेगा। अन्यथा किसी भी दशा में वे बांध स्थल से न तो आंदोलन समाप्त करेंगे और नहीं परियोजना पर काम होने देंगे। प्रदर्शनकारियों सरदार तोमर मंगल सिंहए दिनेश तोमर नरेश चौहान केदार सिंहए संदीप तोमर कुम्पाल चौहान रणवीर चौहान सुखपाल तोमर संजय चौहान राजेन्द्र तोमर जीवन सिंह गजेन्द्र चौहान अमित चौहान रजत तोमर हिमांशु तोमर शूरवीर चौहान टीकम सिंह रमेश पूरणचन्द कल्लू ब्रहमी देवी प्रमिला तोमर चंदा चौहान गुड्डी तोमर अमिता तोमर गुल्लो देवी उषा तोमर सुनिता चौहान रोशनी देवी शर्मिला तोमर रेखा चौहान धनवी तोमर प्रियल नथो देवी चिंकी अन्जू आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *