समाज को जोड़ने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : सहाय

विकासनगर।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में कायस्थ समाज ने युवाओं को सामाजिक गतिविधियों में शिरकत करने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने वर्ष भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर चर्चा की। साथ ही पूर्व सांसद आरके सिन्हा को कायस्थ रत्न की उपाधि से नवाजा गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार को राजावाला स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय ने कहा कि किसी भी समाज को जोड़ने में उस समाज के युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। युवाओं के सामाजिक गतिविधियों में सहभागी होने से समाज की नई दिशा मिलने के साथ ही युवाओं में आपसी भाईचारे की भावना पैदा होती है। कहा कि सम्मेलन में देशभर से आए लोगों को देखकर लग रहा है कि कायस्थ समाज अपने पुराने वैभव की ओर लौट रहा है। सम्मेलन में पूर्व सांसद आरके सिन्हा को कायस्थ रत्न की उपाधि से नवाजने के साथ ही उन्हें अखिल भारतीय महासभा का अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया। उन्होंने देश भर के कायस्थ समाज के लोगों की मदद के लिए एक राष्ट्रीय कोष बनाने का प्रस्ताव सम्मेलन में रखा। इसके साथ ही अखिल भारतीय कायस्थ रिचर्स सेंटर, कायस्थ बैंक, कायस्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना पर भी सहमति बनी। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, राजाराम मोहन, ए चंद्रशेखर, तरुण सहाय, सुनील शास्त्री, स्वप्निल बरुआ, इंद्रसेन श्रीवास्तव, टीपी सिंह, उदय सहाय, सतीश निगम, अनिल श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, कुलदीप माथुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *