एम्स निदेशक ऋषिकेश ने किया स्नेल क्लीनिकल न्यूरोएनाटॉमी पुस्तक का विमोचन

ऋषिकेश।

एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर अरविन्द राजवंशी ने स्नेल क्लीनिकल न्यूरोएनाटॉमी के पहले दक्षिण एशियाई संस्करण की पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि यह एम्स ऋषिकेश के लिए गर्व की बात है कि विश्व स्तर पर पढ़ी जाने वाली पुस्तक का संपादन एम्स ऋषिकेश की फैकल्टी द्वारा किया गया है। संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में एनाटॉमी विभाग के प्रोफेसर डॉ. कुमार सतीश रवि द्वारा लिखी गई पुस्तक का निदेशक प्रोफेसर राजवंशी ने विमोचन किया। डॉ. रवि नेशनल जर्नल ऑफ क्लीनिकल एनाटॉमी के प्रधान संपादक के रूप में भी कार्य करते हैं। प्रोफेसर राजवंशी ने कहा कि यह पहला दक्षिण एशियाई संस्करण न केवल मेडिकल छात्रों को बल्कि शरीर रचनाविदों, न्यूरोएनाटोमिस्ट, न्यूरोसाइंटिस्ट, न्यूरोसर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में कार्य कर रहे समर्पित शिक्षाविदों के लिए भी विशेष लाभकारी साबित होगा। मौके पर प्रोफेसर एमवी पद्मा श्रीवास्तव, प्रोफेसर डॉ. मृत्युंजय, प्रो. शैलेन्द्र हांडू, प्रो. सत्यश्री, डा. मनु मल्होत्रा, डॉ. सुनीता, डॉ. प्रशांत दुर्गापाल, डॉ. बिश्वजीत, डॉ. भारत भूषण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *