गुण्डई के बल पर जोतने से रोक रहे खेत

जौनपुर।

केराकत कोतवाली क्षत्र के बेलांव बाजार निवासी महेन्द्र कुमार सिंह पुत्र सभाजीत ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया है कि उसके भाई जवाहर सिंह उसकी जमीन पर बीते चार वर्षाे से जुताई बुआई नहीं करने दे रहे है। गुण्डई के बल पर बिना स्थगन आदेश के रोके हुए है। उपजिलाधिकारी ने पुलिस को निर्देष दिया कि महेन्द्र की जमीन पर जोताई बुआई करने से रोकने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाय लेकिन पुलिस उसके साथ अन्याय कर रही है और उसे अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। जवाहर सिंह न खुद जमीन पर खेती कर रहे है न अन्य भाइयों को खेती करने दे रहे है। वे रिटायर है और उन्हे खेती की जरूरत नहीं है जबकि अन्य भाई किसी प्रकार से जीवन का निर्वाह कर रहे है। मुझे न्याय दिलाया जाय।
शिक्षकों का सरकार बन्द करें शोषण: सुरेश
जौनपुर। समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान मे बूथवार शिक्षकों की भूमिका संवाद से समाधान की ओर का कार्यक्रम हिन्दी भवन आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डां0 सुरेश यादव ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार मे शिक्षकों का बहुत शोषण हुआ शिक्षक जो समाज को सही दिशानिर्देश देता है लेकिन इस सरकार ने उसे भी नहीं छोडा उनको सिर्फ प्रताड़ित करना ही लक्ष्य बनाए है । भाजपा सरकार मे एक भी ऐसा कोई कदम शिक्षकों के लिए नहीं उठाये जिससे शिक्षकों का कोई लाभ हुआ हो अब शिक्षकों को जागरूक होना होगा क्योंकि समाज मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आप लोगों की रहती हैं आज समाज का हर वर्ग परेशान हैं इसलिए समाज को आप शिक्षा देकर ज्ञान दे रहे हैं उनके हक की लड़ाई को भी आपको लड़नी होगी  । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सभा के जिलाअध्यक्ष डां ईश्वर लाल यादव ने व संन्चालन लालबहादुर यादव व यादवेंद्र यादव ने किया । कृष्ण मोहन यादव, संजय यादव,यंशवता यादव, महाचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, लालचन्द विश्वकर्मा, राजेश यादव, चन्द्रशेखर यादव,अखिलेन्द्र कुमार, यशवन्तराम गौतम, राजेश मौर्या, रामजस पटेल, विनय गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा विवेकानंद आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *