राज्य आंदोलनकारियों ने निकाली न्याय दो जवाब दो यात्रा

देहरादून।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने आंदोलनकारियों की उपेक्षा के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारक से घंटाघर इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा तक न्याय दो जवाब दो पद यात्रा निकाली। आंदोलनकारी मुजफ्फरनगर कांड की घटना के दोषियों को सजा देने व शहीदों को न्याय देने की मांग कर रहे थे। इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पहुंचकरआंदोलनकारी शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की। ये भी रहे मौजूद रामलाल खंडूड़ी, मोहन खत्री, अरुणा थपलियाल, निर्मला बिष्ट, मनीष कुमार, नवीन जोशी, वीरेन्द्र पोखरियाल, सुरेश नेगी, उषा नेगी, निर्मला बिष्ट, उषा भट्ट, द्वारिका बिष्ट, पुष्पलता सिलमाना, सुलोचना गुंसाई, विजय लक्ष्मी गुंसाई, देवेश्वरी रावत, लोक बहादुर थापा, चन्द्रकान्ता बेलवाल, राधा तिवारी, गुरदीप कौर, शकुन्तला रावत, जयदेव भट्टाचार्य, विक्रम राणा, विनोद असवाल, सतेन्द्र नोगाईं, सुमित थापा, महिपाल शाह, विकास शर्मा, जगदीश चौहान, सरोज कंडवाल, विकास रावत, प्रेम सिंह नेगी, विनोद असवाल, अनुज नौटियाल,अम्बुज शर्मा, अनुराग भट्ट , सुशील विरमानी, राजेश पान्थरी, बीर सिंह रावत, दिवाकर उनियाल, अतुल भट्ट, नरेन्द्र नौटियाल, पुरुषोत्तम सेमवाल, प्रमोद मन्द्रवाल, विशम्भर दत्त बोन्ठियाल, कलम सिंह गुंसाई , चंद्रकिरण राणा, लक्ष्मी बिष्ट, सरोज रावत, शकुन्तला रावत, बीना बहुगुणा, सुशीला अमोली, हेमलता, पुष्पा खत्री, निर्मला बड़थ्वाल, मनोरमा कोटनाला, महेश्वरी कंडारी, मंजू भट्ट ,पूरण सिंह बिष्ट, उत्तम सिंह रावत, किशन सिंह नेगी, भगवान सिंह, कमल चंद, वचन सिंह राणा, पुरुषोत्तम नौटियाल, सुरेश चौहान, शैलेंद्र रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *