बिना रीडिंग के आ रहे बिजली बिलों से उपभोक्ता परेशान

बागेश्वर

कपकोट के ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने कपकोट के दूरस्थ गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की कि भनार के लिए नाचनी से विद्युत लाइन अधिकांश खराब रहती है तथा उन्हें बिना रीडिंग के बिल दिए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने गोगिना में अध्यापकों की कमी से भी प्रमुख को अवगत कराया। ग्रामीणों ने गांव में एएनएम के न आने की शिकायत भी की।
ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने गोगिना, मल्खाडुगर्चा, हामटीकापड़ी, कीमू, रातिरकेठी, लीती आदि गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने गांव में कोविड टीकाकरण की जानकारी ली तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रमुख से कहा कि उनके गांव खड़लेख भनार में नाचनी से बिजली आती है जो कि अधिकांश समय बाधित रहती है इसके बाद भी विभाग द्वारा उन्हें बिना रीडिंग के मनमाने बिल थमाए जाते हैं। ग्रामीणों ने राउमावि गोगिना में अध्यापकों की कमी से अवगत कराते हुए कहा कि 190 छात्र-छात्राओं को अध्यापकों की कमी से सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में अपनी लैब भी नहीं है। उन्होंने गांव में एएनएम के न आने की शिकायत की तथा लीती-गोगिना मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान प्रभावित काष्तकारों को मुआवजा न दिए जाने की षिकायत की। प्रमुख ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि वे इस संबंध में शीघ्र जिला मुख्यालय जाकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता करेंगे व समस्याओं का निदान करेंगे। उनके साथ भ्रमण में दुर्गा सिंह, मेहता, संजय आर्या, सुरेंद्र सिंह मेहता, नारायण सिंह मेहता, ममता देवी, षीतल रौतेला,उमा देवी, मोहन सिंह, भागीरथी देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *