सात सौ मीटर टूटी सडक़ की मरम्मत की मांग
हरिद्वार। ग्राम पंचायत श्यामपुर और सज्जनपुर की लगभग 10 हजार की आबादी टूटी सडक़ से गुजरने को तैयार है। ग्रामीणों की कई बार मांग के बाद भी संबंधित विभाग 700 मीटर टूटी सडक़ का निर्माण नहीं करा सका है। जबकि बैंक, गेस्ट हाउस, स्कूल व पंचायत घर सहित शिशु कल्याण केंद्र के चलते सैकड़ों लोगों का इसी मार्ग से आवागमन होता है। ग्रामीण अनिल चौहान, योगेश चौहान, शहजाद अंसारी, रणवीर सिंह, कमल पाल, विजेंद्र सिंह आदि ने सडक़ निर्माण की मांग की है। गन्ना मंत्री व स्थानीय विधायक यतीश्वरानंद ने बताया कि श्यामपुर में मुख्य मार्ग से पीठ बाजार तक लगभग 700 मीटर मार्ग का नवीनीकरण जल्द होगा। जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है।