सोना-चांदी में तेजी
मुंबई।
विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 157 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 60 रुपये प्रति किलोग्राम तेज हो गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.21 प्रतिशत टूटकर 1756.31 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.13 प्रतिशत उतरकर 1757.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 1.32 प्रतिशत लुढ़ककर 22.36 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
मांग निकलने से वैश्विक स्तर की गिरावट का असर घरेलू सर्राफा बाजार पर नहीं पड़ा। इस दौरान देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 157 रुपये की बढ़त लेकर 46914 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 148 रुपये बढ़कर 46792 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। चांदी 60 रुपये महंगा होकर 61048 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी जबकि चांदी मिनी 70 रुपये बढ़कर 61263 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।