ऑपरेशन स्माइल अभियान का सफल संचालन करते हुए पुलिस नें परिवारों को खुशियां लौटाई

हरिद्वार

उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों मे कई परिवारो को उनकी खुशियां लौटाई गई है। अभियान का सफल संचालन करते हुए पुलिस नें परिवारों को खुशी देकर मित्र पुलिस की मिसाल कायम की है। डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी की ओर से गठित पुलिस टीम की ओर से जारी ऑपरेशन स्माइल अभियान 2021 के तहत विभिन्न पुलिस टीम के द्वारा कई परिवारो को गुम हुये पुरूष व महिलाओ को उनके परिजनो को सुपुर्द किया है। कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में पंजीकृत गुमशुदगी क्रमांक 29,2021 गुमशुदा मोनिका उर्फ मोनू पत्नी दीपक कुमार निवासी मलकपुर माजरा उम्र 32 वर्ष 20सितम्बर 2021 को ऑपरेशन स्माइल टीम 02- देहात क्षेत्र के द्वारा मुजफ्फरनगर से सकुशल बरामदगी कर गुमशुदा को उसके पति दीपक कुमार एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया। 22 सितम्बर को ऑपरेशन स्माइल टीम द्वितीय देहात क्षेत्र उपनिरीक्षक गिरीश चंद और टीम के सदस्यों द्वारा थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की मे पंजीकृत गुमशुदगी क्रमांक 25,21 गुमशुदा सहारीन पुत्री इकराम निवासी ढण्डेरा रुड़की आज सत्यापन किया गया तो पाया कि गुमशुदा द्वारा चांद मोहम्मद पुत्र अनीश निवासी ढंडेरा उम्र 23 वर्ष के संग कोर्ट मैरिज कर लिया गया है। वर्तमान में दोनों पति पत्नी सहारनपुर में निवास कर रहे हैं, उक्त गुमशुदगी बंद करने की कृपा करें। 23 सितम्बर को ऑपरेशन स्माइल टीम प्रथम देहात क्षेत्र हरिद्वार द्वारा पिरान कलियर क्षेत्र अंतर्गत गुमशुदा व्यक्तियों का सत्यापन के दौरान थाना पिरान कलियर में पंजीकृत गुमशुदगी क्रमांक 17,21 गुमशुदा फारुक पुत्र मंगा ठेकेदार निवासी पिरान कलियर जो पूर्व में गुमशुदा था वह सकुशल घर वापस आ गया है। इस संबंध में गुमशुदा के पिता मंगा ठेकेदार द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है गुमशुदा अपने परिवार के साथ रह रहा है। 24अगस्त को ऑपरेशन स्माइल टीम-01 देहात क्षेत्र के द्वारा कोतवाली सिविल लाईन रुड़की में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 514,2021 धारा 365 भा0द0स0 गुमशुदा इकरा पुत्री जुल्फिकार निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी रुड़की को लुधियाना पंजाब से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। थाना पिरान कलियर में दर्ज गुमशुदगी क्रमांक 28/21 गुमशुदा सावरा पुत्री वकील निवासी ग्राम जमाई खेड़ा उम्र 20 वर्ष जो कि 02सितम्बर को गुम हो गई थी जिसे 26 सितम्बर को ऑपरेशन स्माइल टीम प्रथम देहात क्षेत्र हरिद्वार द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है। थाना सिडकुल में दर्ज गुमशुदगी क्रमांक 41,18 गुमशुदा अनीता पुत्री हरिओम निवासी दतलीवाला थाना अफजलगढ जिला बिजनौर हाल पता रावली महदूद सिडकुल उम्र 20 वर्ष जो 28सितम्बर को गुम हो गई थी। ऑपरेशन स्माइल टीम प्रथम देहात क्षेत्र द्वारा पता करने पर अमर पुत्र इलमचन्द्र निवासी मुजफरनगर के साथ शादी कर ली है लडकी अपना जीवन खुशी से व्यतीत कर रही है। ऑपरेशन स्माइल टीम देहात एसआई गिरीश चंद कॉन्स्टेबल धीरज कांस्टेबल विवेक महिला कांस्टेबल शशि वाला कांस्टेबल शमशेर ने बहुत से परिवारो को खुशी दी है। इस ऑपरेशन स्माइल अभियान को परिजनो ने सराहनीय बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *