सैनिक स्कूल के लिए 17 अक्तूबर को उपवास

रुद्रप्रयाग।

जखोली ब्लॉक की बड़मा पट्टी के थाती-दिग्धार में सैनिक स्कूल का निर्माण अब भी ठप पड़ा है। अब कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर यहां उपवास किया जाएगा। यूकेडी के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि वह 17 अक्तूबर को सैनिक स्कूल निर्माण स्थल पर उपवास करेंगे। आरोप है कि सैनिक स्कूल के निर्माण के नाम पर भाजपा सरकार लगातार जनता को गुमराह कर रही है। डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी केंद्र सरकार बजट देने से इनकार कर रही है। वर्ष 2012-13 में दिग्धार बड़मा में सैनिक विद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई थी। 2014 में उसके प्रारंभिक व्यय के लिए 10.00 करोड़ (दस करोड़) रुपए की धनराशि उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य शुरू भी करवा दिया गया था। 2016 में हुए राजनीतिक बदलाव के चलते यहां कार्य ठप पड़ गया। सैनिक स्कूल के लिए थाती-बड़मा गांव के लोगों द्वारा चार हैक्टेयर उपजाऊ कृषि भूमि तथा 12.4 हैक्टेयर ग्राम समाज की वन भूमि और गौचर-पनघट की भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। इस भूमि पर अधूरा कार्य हुआ है और लोगों द्वारा दी गई भूमि बंजर पड़ी हुई है। जबकि सैनिक स्कूल को अन्यत्र स्थान्तरित करने का दुष्प्रचार भी किया जा रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *