विज्ञान-गणित के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरु करने की मांग की

विकासनगर।

प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत विज्ञान-गणित विषय के शिक्षकों की वर्ष 2006 से पदोन्नति नहीं होने से प्राथमिक शिक्षक संघ में आक्रोश है। शिक्षकों का कहना है कि समय पर पदोन्नति नहीं मिलने से अधिकांश शिक्षक एक ही पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रविवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई बैठक में विभाग से विज्ञान गणित के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरु करने की मांग की गई। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने कहा कि अधिकांश जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान गणित के पद रिक्त पड़े हुए हैं। बावजूद इसके विभाग की ओर प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की जा रही है, जबकि पदोन्नति करने से अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा। कहा कि सरकार ने वर्ष 2005 के बाद से ही पुरानी पेंशन योजना समाप्त कर दी है। ऐसे में पदोन्नति से भी वंचित रखना शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात है। ब्लॉक के कई विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे संचालित हो रहे हैं। पांच कक्षाओं का संचालन करना एक शिक्षक के लिए मुश्किल होता है, जबकि विद्यालयों में प्रशासनिक कार्य भी करने होते हैं। संघ के उपाध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षकों को कोविड प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक किसी भी शिक्षक को प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिला। इसके साथ ही निकाय प्रशासन की ओर से कई शिक्षकों की ड्यूटी मई माह में मुख्यमंत्री कोविड किट वितरण में लगाई गई थी। अभी तक उन्हें ड्यूटी से रिलीव नहीं किया गया है। हालांकि ऐसे सभी शिक्षक इन दिनों अपने विद्यालयों में ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन निकाय प्रशासन से रिलीव होने के कारण उन्हें उपार्जित अवकाश की सुविधा नहीं मिल रही है। शिक्षकों ने जल्द ही समस्याओं के निराकरण की मांग विभागीय अधिकारियों से की है। इस दौरान महामंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, संरक्षक सुधीर तोमर, सुशीला बिंजोला, अर्चना खत्री, बनीता राणा, अतुल चौहान, गुलाब सिंह, विजय तोमर, दीपा रानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *