100 ग्राम कीड़ाजड़ी पकड़ी

चमोली। पूर्वी पिण्डर वन रेंज देवाल के वन कर्मियों को संयुक्त गस्त के दौरान 100 ग्राम कीड़ाजड़ी बरामद हुई है। जबकि अज्ञात आरोपी मौसम का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। बदरीनाथ वन प्रभाग के पूर्वी पिण्डर रेंज देवाल के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि गत बुधवार को वन आरक्षी प्रमोद देवराड़ी, कनक सिंह एव बलबीर सिंह पिण्डर पार चतुर्थ ब्लॉक के कोकिनाखाल खरख के आस पास गस्त कर रहे थे कि उन्हें संदिग्ध अवस्था मे व्यक्ति को वहां पर देखा। जिस पर उन्हें रुकने को कहा गया लेकिन वह व्यक्ति भागने लगा। वन आरक्षी प्रमोद कुमार उन्हें पकड़ने को दौड़े, लेकिन वह व्यक्ति उन्हें धककेलते हुए भागने में सफल हो गया। इस दौरान प्रमोद देवराड़ी चोटिल भी हो गए। बताया कि उक्त व्यक्ति का एक बैग वहां पर छूट गया है। तलासी पर बैग से एक डिजिटल तराजु एव 100 ग्राम कीड़ाजड़ी प्राप्त हुई है। इस पर अज्ञात के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम एव उत्तराखंड वन उपवज नियमावली की सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *