शहीद सैनिकों की याद में कांग्रेसियों ने किया शांति पाठ
नई टिहरी
पुंछ के मेंठर सेक्टर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए देश के नौ वीर जवानों की आत्म की शांति के लिये कांग्रेसियों ने नई टिहरी स्थित शहीद स्मारक पार्क में शांति पाठ कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने केंद्र सरकार से शहीद जवानों का शहादत का बदला लेने की मांग की।
सोमवार को जिलाध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पार्क में शांति पाठ किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है। भगवान शहीदों के परिजनों को दुख को सहने करने की शक्ति दें। कहा देश की सीमा पर हो रही गोलीबारी और मुठभेड़ में वीर जवान शहादत दे रहे हैं, इसके लिये देश की विदेश नीति और रक्षा नीति जिम्मेदार है। प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री एक सिर के बदले दस सिर लाने का बात करते थे, लेकिन आज चुप बैठे है। उन्होंने पंजाब सरकार की तरह उत्तराखंड सरकार से शहीद सैनिकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। मौके पर शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, कुलदीप पंवार, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, मुर्तजा बेग, लखबीर चौहान, सतीश चमोली, दीपक चमोली, अमित चमोली, संतोष आर्या, राजेंद्र पंत आदि मौजूद थे।