चीन मंे पर्यटकों को बेवकूफ बनाने के लिए भेड़िए के बाड़े में बैठाया कुत्ता
हुबेई प्रांत (चीन)…….
कुत्ते और भेड़िए काफी हद तक एक दूसरे के समानांतर होते हैं। दोनों एक ही जेनेटिक प्रोफाइल शेयर करते हैं। चीन के एक चिड़ियाघर ने इन्हीं बातों का फायदा उठाते हुए पर्यटकों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की। हुबेई प्रांत के सेंट्रल जू में पर्यटकों को भ्रमित करने के लिए भेड़िए के बाड़ में एक कुत्ते को रख दिया गया। एक पर्यटक ने कुत्ते का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट पर शेयर कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद अब चीन की किरकिरी हो रही है।
ये वीडियो शू नाम के शख्स ने रिकॉर्ड किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चिड़ियाघर में भेड़िए के बाड़े में एक काले और भूरे रंग का रोटवेईलर कुत्ता बैठा है। वीडियो के कैप्शन में शू ने लिखा, वूल्फ! क्या तुम सच में भेड़िया हो?
रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटक ने जब चिड़ियाघर से इस पर बात की, तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही बाड़े में रह रहे भेड़िए की उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से मौत हो गई थी। उसके बाड़े में कुत्ते को अस्थायी रूप से रखा जा रहा है।