मोबाइल फोन चोरी के आरोपी को जेल भेजा
विकासनगर।
सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण का युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल बरामद किया। आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अनुज कुमार मिश्रा पुत्र श्याम शंकर मिश्रा निवासी लक्ष्मीपुर ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है। बताया कि उन्होंने अपना फोन खिड़की पर चार्ज के लिए लगाया था। तभी उन्हें हल्की नींद आ गयी। इस दौरान युवक ने अनुज का मोबाइल चोरी कर लिया। युवक मोबाइल फोन चोरी कर ले जा रहा था। तभी उसकी नींद खुल गयी और अनुज ने आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर चीता कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां अनुज कुमार मिश्रा ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चोरी का मोबाइल बरामद कर आरोपी अमजद पुत्र आबिद निवासी जंगलात रोड सहसपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।