26 अक्तूबर को सतपुली में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन
पौड़ी।
राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली में 26 अक्तूबर को बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी हिस्सा लेंगे। शिविर में लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। डीएम डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर में विभागीय स्टाल, प्रदर्शनी लगाते हुए बहुद्देशीय शिविर में हिस्सा लेने के निर्देश दिए है। डीएम ने सीएमओ को शिविर में मेडिकल एवं वेक्सीनेशन कैंप लगाने को कहा है। डीएम ने सभी अधिकारियों को शिविर में सूचनाओं के साथ हिस्सा लेने को कहा है।