80 महिलाओं को दिये उज्ज्वला कनेक्शन
नई टिहरी
जाखणी धार ब्लाक की नन्द गाँव गैस एजेंसी में प्रधानमंत्री उज्वला टू योजना के तहत 80 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन का वितरण टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सोच ने महिलाओं की परेशानियों कम करने के लिए उज्ज्वला टू योजना को शुरू किया गया है। ताकि महिलाओं को जीवन सुगम हो सके। उन्होंने महिलाओं को उज्ज्वला कनेक्शन का भरपूर लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर गैस एजेंसी के प्रबंधक राजेश नौटियाल, जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद विष्ट, प्रधान त्रिलोक विष्ट, राकेश लाल, सुषमा नौटियाल, प्रकाश कुमार, बबिता देवी, रमेश कुमाईं, मदन सिंह, नरेंद्र विष्ट, महाजन पंवार, गबर सिंह गुनसोला, करण डोभाल इंद्रपाल परमार आदि शामिल रहे।