आईआरसीटीसी द्वारा दक्षिण भारत दर्शन हेतु माह दिसम्बर/2021 में विशेष ट्रेन का संचालन

लखनऊ |

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) माह दिसम्बर /2021 में दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन दिनांक 10.12.2021 से 22.12.2021 तक संचालित करने जा रहा है, जो 12 रात्रि एवं 13 दिनों का पैकेज हैै। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति मा़त्र रूपया 12285/- है।
इसके अन्तर्गत रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मन्दिर), मदुरई (मीनाक्षी मन्दिर), कोवलम बीच, तिरूवनन्तपुरम (पद्मनाभम् मन्दिर), कन्याकुमारी, तिरूचुरापल्ली (रंगनाथ स्वामी मन्दिर), तिरूपति में श्री पद्मावती मन्दिर, श्री कपिलेश्वरा स्वामी मन्दिर, इस्कॉन मन्दिर, श्री कालाहस्ती मन्दिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (कुरनूल टाउन) की यात्रा कराई जायेगी।
इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, एवं झांसी से उपलब्ध है।
इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्री बसों द्वारा भ्रमण तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये लखनऊ में मोबाइल सं0-8287930915/14/13/12/11/10/09/08/22, कानपुर- 8287930934/ 8287930932, प्रयागराज-8287930932/7081586383, गोरखपुर- 8595924273/8595924297, वाराणसी-8287930939/8595924274, झांसी-8287930933/8595924300 एवं आगरा-8595924302 से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *