पनऊपुरवा हत्याकांड:बुजुर्ग की मौत के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित समेत तीन लोग गिरफ्तार
कानपुर।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनऊपुरवा गांव में बीते 25 अक्टूबर की रात पंचायत चुनाव की रंजिश में पुलिस के सामने हुई मारपीट की घटना में बुजुर्ग की मौत के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पनऊ पुरवा गांव निवासी श्री किशन त्रिवेदी व उनके घर के सामने रहने वाले आनंद कुरील के बीच काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी,चुनाव के दौरान यह रंजिश बढ़ गई। बीते 25 अक्टूबर की रात को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद शुरू हुए पथराव में बुजुर्ग आनंद कुरील की मौत हो गई। घटना में मृतक के घरवालों ने बीट दरोगा गोपी किशन व शेर बहादुर समेत चार सिपाहियों पर हत्या के दौरान मौजूद रहने व उनकी संलिप्तता का आरोप लगाया था। मामले में ग्राम प्रधान मनीष दीक्षित व उसके पिता रामकुमार समेत पुलिस कर्मी नामजद किये गए हैं, इधर घटना में क्षेत्रीय विधायक द्वारा पुलिस की संलिप्तता को लेकर हंगामा करने पर पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। मामले की गूंज शासन तक पहुंची तो एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद भी हटा दिए गए। पुलिस लगातार आरोपित नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहे थे घटना में दबिश के लिए चार टीमें बनाई गई थी पुलिस ने मंगलवार की रात मुख्य आरोपित श्री किशन त्रिवेदी व उसके पुत्र शोभित तथा भतीजे सुधीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में आरोपितों ने बताया कि दोनों तरफ से पथराव हुआ था जिसमें घायल आनंद की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी कृष्ण मोहन राय ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।