सीएम योगी के आने से पहले मेट्रो का रिसीविंग सबस्टेशन शुरू
कानपुर।
मेट्रो के ट्रायल रन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के ठीक पहले रिसीविंग सबस्टेशन भी शुरू हो गया है। पिछले कई माह से मेट्रो स्टेशनों और डिपो को बिजली सप्लाई करने के लिए काम चल रहा था। पावर सप्लाई शुरू न होने की वजह से बीते सप्ताह मेट्रो का ट्रैक पर परीक्षण के लिए दो जेनरेटर से विद्युत आपूर्ति की गई थी।
मेट्रो को अपने डिपो और स्टेशनों के लिए बिजली चाहिए। अभी तक अस्थाई कनेक्शन व जेनरेटर से यह कार्य चल रहा था। मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल भी अभी तक जेनरेटर के जरिए हो रहा था। अब मुख्यमंत्री बुधवार को मेट्रो का ट्रायल करने के लिए आ रहे हैं। उससे पहले मेट्रो का रिसीविंग सब स्टेशन शुरू हो गया है। इससे डिपो में बिजली जाएगी। इसके अलावा आइआइटी से मोतीझील के बीच पांच स्टेशनों से पूरे रूट पर सप्लाई की जाएगी। ये स्टेशन आइआइटी,एसपीएम,गुरुदेव,रावतपुर,