कैंप में 21 शिकायतों का निस्तारण किया

रुड़की।

नगर पंचायत झबरेड़ा सभागार में समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगा दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए। साथ ही 120 लोगों के वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के फार्म भरवाए गए। पेंशन बनवाने आए अधिकतर लोगों के पास आय प्रमाण पत्र न होने के कारण मौके पर पेंशन प्रमाण पत्र नहीं बन पाए। विभाग की ओर से आए कर्मचारियों द्वारा ऐसे लोगों के मौके पर पेंशन के फार्म भर कर उन्हें आय प्रमाण पत्र जो 4000 रुपये प्रतिमाह होना चाहिए बनवाने के लिए कहा गया। पेंशन में लगने वाले कागजात के साथ लगाकर कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश धारखोले ने बताया कि कैंप में 28 शिकायत प्राप्त हुई इनमें से 21 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। कैंप में 120 लोगों के पेंशन फार्म भरे गए। इस दौरान समाज कल्याण विभाग से सुनील रावत, दिनेश सैनी, कुंदन सिंह रावत, बलकरण सिंह व चिकित्सा विभाग से डॉ. आरवी सिंह, डॉ. राजकुमार, डॉ. राजीव, डॉ. रजनीश पांडे, अर्चित, प्रदीप, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुड़की के डॉ. राजीव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *