यूकेडी ने खटखटाया मानवाधिकार आयोग का दरवाजा

ऋषिकेश।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त किए जाने की मांग को लेकर यूकेडी ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने इस अनुबंध में शर्तों का पालन नहीं होने की बात कही है। शुक्रवार को डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष यूकेडी कार्यकर्ताओं का धरना 17 वें दिन जारी रहा। शुक्रवार को यूकेडी के केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल आठवें दिन और 90 वर्षीय आंदोलनकारी गिरधारी लाल नैथानी दूसरे दिन आमरण अनशन पर डटे रहे। बुजुर्ग अनशनकारी गिरधारी लाल नैथानी ने कहा कि सरकार क्षेत्रवासियों की उपेक्षा कर रही है। क्षेत्र के एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र को पीपीपी मोड पर दे दिया गया है। बावजूद उसके क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। यूकेडी विधानसभा प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डोईवाला स्वास्थ्य केंद्र का एक निजी अस्पताल व संस्था के साथ अनुबंध एक षडयंत्र है। जिसके जरिए निजी संस्था को फायदा पहुंचाया जा रहा है। मौके पर यूकेडी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, संजय डोभाल, याकूब अली, शशि बाला, जीवानंद भट्ट, लक्ष्मी नेगी, भावना मैठाणी, अंशुमन असवाल, रंजना गैरोला, शांति चौहान, किरण बाला, जोत सिंह गुसाईं, रमेश तोपवाल, मोहम्मद अली, पारस पोखरियाल, योगी पंवार, धर्मवीर गुसाईं आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *