दहेज उत्पीड़न में पति समेत तीन पर मुकदमा
ऋषिकेश। गुमानीवाला निवासी पति और सास-ससुर पर एक महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए हैं।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक महिला ने शिकायत में बताया कि कुछ समय पूर्व उसका विवाह गुमानीवाला ग्रामसभा में जयप्रकाश कोठियाल से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद ही पति जयप्रकाश, ससुर जगदीश प्रसाद और सास बसंती देवी दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने दहेज में लाखों रुपये नगद दिए जाने की मांग की। डिमांड पूरी नहीं होने पर मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। इस बीच जान से मारने की धमकी भी दी गई। प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।