गुलाबी गेंद से जोस बटलर ने सुपरमैन बनकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
नई दिल्ली ,
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज 2021-22 का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच के रूप में हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और उसने चार रन के स्कोर पर ही मार्कस हैरिस (3) का विकेट गंवा दिया। हैरिस तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपके गए। हालांकि इस विकेट में ब्रॉड से ज्यादा बटलर का योगदान रहा, जिन्होंने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर लाजवाब कैच पकड़ा। बटलर का यह शानदार कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पिंक बाल से खेला जा रहा इस टेस्ट मैच का आठवां ओवर ब्रॉड लेकर आए। ब्राड ने तीसरी गेंद राउंड द विकेट से फेंका और गेंद आन साइड में जा रही थी। इस गेंद पर हैरिस ने प्रहार करना चाहा, लेकिन बॉल बल्ले का मोटा किनारा लेकर दाहिने ओर आन साइड में चली गई। गेंद काफी तेजी से लेग स्लिप और विकेटकीपर के बीच से निकल रही थी, लेकिन तभी विकेटकीपर बटलर ने अपने दाहिने तरफ बढ़ाकर हवा में फुल स्ट्रेच डाइव लगाई और गेंद को एक हाथ से ही अपने दस्ताने में कैद कर लिया। इसके बाद हैरिस को पवेलियन लौटना पड़ा। मार्कस हैरिस ने तीन रन बनाने के लिए 28 गेंदों का सहारा लिया।
ऑस्ट्रेलिया को झटका, पैट कमिंस दूसरे टेस्ट से बाहर
दूसरा टेस्ट मैच कुछ ही देर पहले ही कंगारूओं को एक तगड़ा झटका लगा जब कप्तान पैट कमिंस इस मैच से बाहर हो गए। कमिंस कोविड-19 से संक्रमित पाए गए रेस्टोरेंट के एक शख्स के संपर्क में आने के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर हुए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा कि कमिंस एडिलेड के रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे इस दौरान उनके पास वाली टेबल पर बैठा पैट्रन कोविड पॉजिटिव पाया गया है।
कमिंस के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद उपकप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, मिचेल नासेर को भी टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है। कमिंस अब सात दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे। दूसरे टेस्ट के लिए स्मिथ के कप्तान बनने के बाद ट्रेविस हेड उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।