उडऩ परी पीटी ऊषा के कोच नम्बियार का निधन

नईदिल्ली ।

उडऩ परी के नाम से मशहूर पीटी ऊषा के कोच ओएम नम्बियार का गुरूवार को निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। भारतीय एथलेटिक्स संघ ने नम्बियार के निधन पर गहरा शोक जताया है।
नम्बियार को 80 और 90 के दशक में लीजेंड एथलीट पीटी ऊषा को ट्रेनिंग देने का श्रेय जाता है। उन्हें 1985 में प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार और इस साल के शुरू में पद्मश्री सम्मान दिया गया था।
भारतीय एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने केन्या के नैरोबी से नम्बियार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा ,ज्नम्बियार सर का भारतीय एथलेटिक्स में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पीटी ऊषा जैसी एथलीट को तैयार किया। वह उस समय पीटी ऊषा के कोच थे जब उन्होंने 1984 के लॉस एंजेलिस ओलम्पिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में चौथा स्थान हासिल किया था और उसके बाद एशियाई एथलेटिक्स में अपना दबदबा बनाया था। एथलेटिक्स समुदाय की तरफ से मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।
नम्बियार ने 1955 से 1970 के बीच भारतीय वायु सेना में काम किया था। तब वह सर्विसेस का प्रतिनिधित्व करते थे। उन्होंने नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से कोचिंग डिप्लोमा पूरा किया था और कुछ समय के लिए सर्विसेस के एथलीटों को ट्रेनिंग दी थी। बाद में वह केरला खेल परिषद से एक कोच के रूप में जुड़े जहां उन्होंने तिरुवनंतपुरम में पीटी ऊषा को एक चयन ट्रायल में खोजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *