कार चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

 

हरिद्वार।

भीमगोड़ा क्षेत्र से कार चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने चुरायी गयी कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपी हरियाणा के अम्बाला के रहने वाले हैं। पुलिस ने चोरी की गई कार के साथ चोरी में इस्तेमाल की गई एक वैन भी बरामद की है। आरोपी चुरायी गयी कार को कबाड़ी को बेचने के लिए सहारनपुर ले जा रहे थे।

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बाल्मिीक मंदिर भीमगोड़ा निवासी सुधांशु जलोटा ने उनकी स्विफ्ट कार चोरी कर लिए जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मुकदमा दर्ज कर खड़खड़ी चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह कुमांई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर चोरों की तलाश व कार की बरामदगी के लिए लगाया गया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की मदद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रिंस उर्फ पप्पा पुत्र रामचरण व अमन उर्फ गड्डी पुत्र सुभाष निवासी अंबाला हरियाणा बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 11 दिसंबर की रात्रि को वे ईको वैन से हरिद्वार आए और भीमगोड़ा से स्विफ्ट कार चोरी कर ले गए। कार के स्टार्ट ना होने पर वे ईको वैन के पीछे बाँध कर कार को हरिद्वार से हरियाणा ले गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने एक और साथी का नाम बताया। पुलिस उसकी तस्दीक कर रही है। खड़खड़ी चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह कुमांई ने बताया कि दोनों आरोपियों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत, खड़खड़ी चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह कुमांई, कांस्टेबल जितेंद्र शाह, संजय तोमर, महिला कांस्टेबल ममता कुकरेती शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *