जनपद स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट ने किया हरिद्वार का नाम रोशन

हरिद्वार।

जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल हरिद्वार द्वारा आयोजित युवा महोत्सव प्रतियोगिता में स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा विविध कला में शानदार प्रस्तुति दी गयी। ट्रस्ट ने लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही शास्त्रीय नृत्य कला की विधा भरतनाट्यम व उत्तराखंडी लोकगीत कला में क्रमशः प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त कर हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया। स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार के सामाजिक क्रियाकलापों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला में गंगेश्वर के संयोजन में स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट ने जनपद स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर युवाओं को अपनी लोक संस्कृति व सांस्कृतिक क्रियाकलापों हेतु प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया जिसमें शास्त्रीय नृत्य कला, भरतनाट्यम में निपुण गिरधारी भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया। साथ ही लोकगीत प्रस्तुति में काजल द्वारा मुख्य भूमिका अदा की गई व अन्य साथी बंधुओं द्वारा सहयोगी क्रम में वादन व गायन रूपी सहयोगी क्रिया प्रस्तुत करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। लोकगीत कला में हरिओम कुशवाहा, डोली रोहेला, गौरव, स्वाति शर्मा, घनश्याम कुशवाहा, सोनाली रावत, कृष्णा, सार्थक जोशी, निखिल पांडे ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *