पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
रुड़की।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। सिकरौढा गांव निवासी एक ग्रामीण ने अपनी पुत्री का निकाह लबरोज निवासी केली दोराला मेरठ के साथ किया था। कुछ दिन तो सब ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन बाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। साथ ही उसके साथ मारपीट भी की। सुसराल पक्ष के लोगों ने कार व तीन लाख रुपये की मांग करते हुए विवाहिता को घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरोप है कि दो सप्ताह पूर्व उसका पति मायके आया और तीन तलाक कहकर चला गया। कोर्ट ने पति लबरोज, देवर भूरा, सरवर, सास मेहर आलम व ननद चांद बीबी निवासी केली दोरोला, मेरठ उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया है। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही पड़ताल शुरू कर दी गई है।