चुनाव में सहयोग दें ग्रामीण

रुड़की।

कोतवाली पुलिस ने नारसन कलां गांव में ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक की। ग्रामीणों से आगामी चुनाव के मद्देनजर सहयोग करने को कहा गया। प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हुई बैठक में पहुंचे मंगलौर कोतवाल अमर चंद शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से आपसी सौहार्द बनाने की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें। कच्ची शराब की बिक्री रोकने को पुलिस का सहयोग करें। साथ ही साइबर अपराध से भी बचने के लिए जागरूक रहें। उन्होंने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए संभ्रांत ग्रामीणों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने ग्रामीणों को हर संभव सहयोग व सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी नोट की। इस दौरान नरेंद्र सिंह, अरविंद राठी, धीर सिंह, देवराज सिंह, नीलम सिंह, फूल सिंह, महबूब हसन, महाबल सिंह, जितेंद्र सिंह रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *