अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे

रुड़की।  विधानसभा चुनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट ने थाना प्रांगण सीएलजी मेंबरों के साथ गोष्ठी की। जिसमें क्षेत्र के सुरक्षा समिति के सदस्य, ग्राम चौकीदार तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। रविवार को थाना प्रांगण में आयोजित बैठक में थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने सीएलजी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों से आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए सहयोग की अपील की। चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने का सुझाव दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ग्राम स्तर पर आपसी रंजिश, छोटे-मोटे झगड़े तथा पूर्व की रंजिश को दृष्टिगत चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई। साथ ही किरायेदार के सत्यापन पर भी जोर दिया गया। ग्रामवासियों से चुनाव से संबंधित तथा क्षेत्र से संबंधित सुझाव तथा समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर जॉनी कसेरिया, आबाद अली, अमरिश कुमार, अजय गोयल, फरमान अली, यूनुस चेयरमैन, सुनील बंसल, तीरथ पाल, महिपाल सिंह, नौशाद समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *