श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के चुनाव निर्विरोध संपन्न

 

रुड़की। श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के चार वर्षीय प्रबंध समिति के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी के रूप में लक्ष्मी चंद रहे। चुनाव की कार्यवाही रविंद्र कुमार सिंघल ने संपन्न कराई। सभा के सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए। प्रबंध समिति में प्रधान पद पर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, मंत्री पद पर सौरभ भूषण,कोषाध्यक्ष पद पर भगवत स्वरूप को निर्विरोध निर्वाचित किया। सभा की प्रबंध समिति में उपाध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार अग्रवाल, सोहन लाल मित्तल, विष्णु अग्रवाल, उपमंत्री पद पर गोपाल गुप्ता, नवीन अग्रवाल, लेखा निरीक्षक पद पर विकास अग्रवाल, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अर्पण शेखर गुप्ता और प्रबंध समिति के सदस्यों के रूप में रविंद्र कुमार सिंघल, विकास सिंघल, अमित अग्रवाल, गगन साहनी निर्विरोध चुने गए। निर्विरोध चुने गए प्रधान चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हमारा एक ही कर्तव्य है सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना। मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि सभा रुड़की की सबसे पुरानी सनातन धर्म रक्षिणी सभा है। सभा के अंतर्गत की कई धर्मशालाएं, कई मंदिर संचालित हो रहे हैं। सभा का प्रयास रहता है कि हम सनातन धर्म में और अधिक लोगों को धार्मिक गतिविधियों में सम्मिलित करें और उन्हें धर्म का लाभ दिलाएं। भगवत स्वरूप ने कहा कि यह सभा के लिए गर्व का विषय है कि आज तक सभा में कभी भी चुनाव मे मतदान की आवश्यकता नहीं हुई। सभी व्यक्ति एक दूसरे में आस्था व्यक्त करके अपनी प्रबंध समिति का चुनाव करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *