राष्ट्र और समाज हित में करें सोशल मीडिया का प्रयोग

 

रुड़की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की प्रचार विभाग की ओर से नगर निगम सभागार में सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख किसलय कुमार ने कहा कि मीडिया ने प्रजातंत्र में चौथे स्तंभ के रूप में स्थान बनाया है। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया का समय, स्थान, परिस्थिति अनुसार अपना-अपना महत्व है। सोशल मीडिया नियंत्रण मुक्त है। जिसका उपयोग 55 से 60 प्रतिशत लोग कर रहे हैं। उन्होंने विशेषकर युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया का प्रयोग राष्ट्रीय, समाज हित में करें। इसका दुरुपयोग न करें। दुरुपयोग करने से जहां व्यक्तिगत हानि होती है वहीं समाज और राष्ट्र की भी हानि होती है। प्रांत सह प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया ने जन जागरण से समाज में कहीं बहुत अच्छे निर्णय एवं कार्य हुए हैं। वहीं सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कई अवांछित गतिविधियां भी समाज में हो रही है। आज का युवा बहुतायत में सोशल मीडिया पर सक्रिय है। सोशल मीडिया का प्रयोग कब, कहां, क्यों, कैसे किया जाए। इसको राष्ट्रहित में कैसे प्रयोग किया जाए यह समझना जरूरी है। प्रांत सोशल मीडिया के तकनीकी विशेषज्ञ अभिषेक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, विकीपीडिया की जानकारियां दी। संचालन विवेक कंबोज ने किया। कार्यक्रम में अमरदीप, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. अजीत सिंह, राम कुमार त्यागी, संदीप, संजय, राजीव, विशाल, मिथिलेश, आशीष, आरुषि, शशि, सुनीता, रश्मि, सरस्वती, अजय रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *