आओ करके सीखें पद्धति से करें विज्ञान का शिक्षण

विकासनगर।

अगस्त्या फाउंडेशन की ओर ब्लॉक के विज्ञान शिक्षकों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। दो दिनों तक चले शिविर में शिक्षकों को विज्ञान शिक्षण में स्थानीय संसाधनों के उपयोग की सलाह देने के साथ ही मॉडलों के माध्यम से विषय को सरल बनाने के गुर बताए गए। फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रभारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए शिक्षण में स्थानीय संसाधनों का उपयोग किया जाना जरूरी है। इससे छात्र-छात्राओं को विषय रुचिकर लगने के साथ ही संसाधनों का सकारात्मक उपयोग समाज के विकास में किया जा सकता है। छात्र-छात्राओं में बचपन से ही शोध की प्रवृत्ति पैदा होती है जो भविष्य में उन्हें विज्ञान से जुड़े रहने को प्रेरित करेगी। उन्होंने शिक्षकों से विज्ञान का ‘आओ करके सीखें’ पद्धति के माध्यम से शिक्षण करने की सलाह दी। इसके साथ ही शिक्षकों को सीमित संसाधनों में विभिन्न मॉडल तैयार करने की विधियां बताई गई। प्रशिक्षण के समापन पर खंड शिक्षाधिकारी वीपी सिंह ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान प्रधानाचार्य अविनाश चौहान, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक डा. नरेश कुमार, कमल, अशोक, अंकित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *