कथियान क्षेत्र के संचार सुविधा से जुड़ने पर जताई खुशी
विकासनगर। जौनसार बावर के दूरस्थ क्षेत्र कथियान के दूरसंचार सुविधा से जुड़ने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। ग्रामीणों ने बताया कि 21वीं सदी में भी कथियान क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांव संचार सुविधा से अछूते थे, जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की जीवनचर्या में कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। खासकर गांवों में किसी के बीमार पड़ने पर आपातकालीन सेवा वाहन को सूचना नहीं दी जा सकती है, जिससे कई बार मरीज की जान जोखिम में पड़ जाती है। कहा कि प्रदेश सरकार से क्षेत्र में संचार सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई थी। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय तोमर ने बताया ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने एक निजी संचार कंपनी की सेवाएं शुरू कर दी हैं। संचार सेवा शुरू होने पर स्थानीय ग्रामीण प्रताप सिंह, स्वराज सिंह, मोहन सिंह, जगत सिंह आदि खुशी जाहिर करते हुए इसे कथियान क्षेत्र को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाला कदम करार दिया।