नैनीताल में एनसीसी कैडेट्स को सिखाए जा रहे नौसेना के गुर

हल्द्वानी। 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हो गया है। सीआरएसटी इंटरमीडिएट कॉलेज में चल रहे कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स को नौसेना व एनसीसी के विभिन्न विषयों से अवगत कराया जा रहा है।
कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डीके सिंह ने कहा, कि एकता और अनुशासन सफलता की कुंजी है। इस बीच बीडी पांडे जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि कोरोना वायरस ओमिक्रोन के नए वेरिएंट के रूप में सामने आया है। और इससे खतरा बरकरार है। उन्होंने मास्क ठीक से पहनने, हाथ मिलाने की जगह नमस्ते तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। इस दौरान यहां फायर एंड सेफ्टी ड्रिल भी आयोजित की गई। जिसमें कैडेट्स को राहत बचाव की जानकारी दी गई सब. ले. डॉ. रीतेश साह ने बताया, कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम में कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग, ड्रिल, सीमैनशिप, राष्ट्रीय एकता की अवधारणा, नेवल ओरियंटेशन, नेवीगेशन, कम्युनिकेशन, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, शिप मॉडलिंग समेत अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर सब. ले. शैलेन्द्र चौधरी, गोविंद बोरा, नवीन धुसिया, जय बोरा, चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत बलूनी, जयभान, नितेश चंद्रा, पंकज ओली, हेमंत कुमार, नवनीत, कमलेश जोशी, रमेश तिवारी , दीपक साह, टीपी थापा, कमलेश बोरा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *