छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने को किया प्रेरित
विकासनगर। राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य डा. अंजना श्रीवास्तव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर अपने देश की संस्कृति, गौरव का संरक्षण कर सकती है। इसके साथ ही देश के आर्थिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक उत्थान में भी युवा अपना योगदान दे सकते हैं। कहा कि युवा ही देश की रीढ़ होते हैं। जिस समाज और देश में संस्कारवान, ऊर्जावान युवाओं की संख्या अधिक होगी, वह समाज और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी ऊर्जा का उपयोग समाज के विकास के लिए करने की सलाह दी। इस दौरान डा. मीनाक्षी कश्यप, डा. पवन रावत, सचिन शर्मा, खुशीराम, रजत रावत, रोहित, सीमा, डा. शर्मिला आदि मौजूद रहे।