चोरी की घटनाओं का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर और साथी गिरफ्तार
रुड़की। खानपुर के मोहनावाला में दो घरों में हुई चोरी का घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एसओ खानपुर संजीव थपलियाल ने बताया कि सितंबर 2021 में क्षेत्र के गांव मोहनावाला में जुबैर और हिमांशु के घर से चोरों ने मोबाइल फोन चोरी किए थे। पुलिस इसका मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना में थाने के एसआई विकास रावत, सिपाही सुधीर, कुलदीप, होमगार्ड आनंद सिंह, श्याम सिंह व रुड़की सीआईयू के सिपाही अशोक व महीपाल की टीम को लगाया गया था। मंगलवार देर रात टीम ने चोरी करने वाले युवक रिंकू पुत्र रोहतास तथा रोशन पुत्र मांगेराम निवासीगण तुगलपुर खानपुर की पहचान कर ली। इसके बाद दोनों के घर पर दबिश देकर उन्हें गिरफ़्तार भी कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से दोनों घरों से चोरी किए गए दोनों मोबाइल फोन बरामद हो गए हैं। साथ ही आरोपी रिंकू के पास से पुलिस ने एक अवैध चाकू भी बरामद किया है। बुधवार सुबह पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद दोनों आरोपियों को लक्सर जेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया है। एसओ ने बताया कि आरोपी रिंकू पर खानपुर व लक्सर में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। वह खानपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।