विकासनगर में पांच घंटे गुल रही बिजली

विकासनगर। पछुवादून में शनिवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड है। आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। दोपहर बाद रिमझिगम बारिश के चलते कड़ाके की ठंड है। शीत लहर के चलने से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रही है। बाजार सूने पड़े हुए हैं। वहीं बिजली विभाग ने पांच घंटे की अघोषित बिजली कटौती कर ठंड में लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।+
पछुवादून क्षेत्र में शनिवार को दिनभर आसमान में बादल छाये रहे। दोपहर दो बजे हल्की फुल्की बारिश शुरू हुई। कहीं रिमझिम तो कहीं बूंदाबांदी होती रही। मौसम ठंडा होने से लोग घरों में दुबके रहे। विकासनगर, हरबर्टपुर में हालांकि शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहती है। लेकिन दिनभर बाजार सूने पड़े रहे। विकासनगर में अधिकतम तापमान 13 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहा। वहीं ऊर्जा निगम ने ठंड के मौसम में लोगों के सामने संकट खड़ा कर दिया। सुबह दस बजे से ऊर्जा ने अघोषित कटौती की। जिसके चलते विकासनगर बाजार से लेकर आसपास के चार दर्जन से अधिक गांवों में बिजली गुल रही। जिससे ठंड के मौसम में बिजली गुल रहने से लोग पानी के लिए तो तरसे ही। घरों में ठंड से निजात पाने के लिए हीटर नहीं चल पाये। एसडीओ ऊर्जा निगम विकासनगर मनोज कंडवाल का कहना है कि बाजार क्षेत्र में कुछ लाइनें बदली जानी थी। कहा कि मरम्मत कार्यों के चलते कटौती करनी पड़ी। कहा कि तीन बजे आपूर्ति सुचारू कर दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *