भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने किया नामांकन

 

नैनीताल। कालाढूंगी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समर्थकों के साथ भगत तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली के सम्मुख अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि उनके द्वारा कालाढूंगी में करोड़ों के विकास कार्य किये हैं। अब जो विकास कार्य रह गए हैं उनको भी धरातल पर उतारा जाएगा। भगत ने कहा कि इस बार भाजपा 60 के पार पहुंचकर पुनः भाजपा सरकार बनाएगी। भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने नामांकन पत्र में 1 करोड़ 22 लाख की चल अचल संपत्ति दर्शायी है। जिसमें घर, कार, सोना आदि शामिल है। खुद के पास 95 हजार नगद व पत्नी निर्मला भगत के खाते में 57 लाख की रकम बताई है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, आनंद सिंह दरमवाल, सुरेश तिवारी, लाखन सिंह निगलटिया, महेंद्र दिगारी, विनोद बुधलाकोटी, प्रमोद तौलिया, राजेंद्र बिष्ट, तारा पांडे, जसविंदर सिंह, कविता वालिया, मेहमूद हसन बंजारा, हरीश मेहरा, कैलाश बुधलाकोटी, नसीम जहां आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *