चुनाव देख बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही सरकार

 

पिथौरागढ़

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी नौकरियों के 24 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी करने की घोषणा पूरी न होने से बेरोजगार युवा आक्रोशित हैं। युवाओं ने रैली निकालकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। कहा चुनाव देख सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है। आचार संहिता लागू होने में एक माह से भी कम समय शेष है, लेकिन अब तक विज्ञप्ति जारी नहीं हो सकी है। वहीं बेरोजगार युवाओं को डीएम कार्यालय जाने से रोके जाने पर वे गेट पर ही धरने पर बैठ गए। सोमवार को युवा बेरोजगारों ने बाजार में रैली निकाली। रैली नगरपालिका स्थित रामलीला मैदान से शुरू हुई, सिमलगैर से सुनार गली होते हुए केएमओयू स्टेशन, राजा होटल और फिर कलक्ट्रेट पहुंची। युवा डीएम कार्यालय की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक दिया और आगे जाने नहीं दिया। आक्रोशित बेरोजगार वहीं पर धरने में बैठ गए और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कहा बेरोजगारों की आवाज दबाने के लिए प्रशासन भी सरकार का साथ दे रहा है। कहा मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में 24 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी करने की बात कही थी। नौकरी की उम्मीद लिए युवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। लेकिन पांच माह से अधिक समय बीतने के बाद भी विज्ञप्ति जारी नहीं हो सकी है। जबकि कुछ दिन बाद ही चुनावी आचार संहित लागू हो जाएगी। ऐसे में रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे बेरोजगार अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। युवाओं ने सरकार से जल्द से जल्द प्रदेश भर में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा जल्द विज्ञप्ति जारी नहीं हुई तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *