फैक्ट्रीकर्मी के खाते से उड़ाए 45 हजार रुपये
काशीपुर। खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर साइबर ठग ने फैक्ट्रीकर्मी के खाते से 45000 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। टांडा उज्जैन निवासी गौरव कुमार पशुपति कंपनी में नौकरी करते हैं। शुक्रवार को उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह बजाज फाइनेंस कंपनी से बोल रहा है और क्रेडिट कार्ड बनाना है। इस पर उन्होंने एटीएम कार्ड की सारी डिटेल दे दी। जिसके बाद साइबर ठग ने खाते से₹ 45 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।