स्कूलों और गांवों में चलाया नशा मुक्ति अभियान

 

चमोली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और आरोग्यम ने गौचर नगर के स्कूलों और आस पास के गांवों में नशा मुक्ति अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज गौचर, केंद्रीय विद्यालय गौचर के अलावा कमेड़ा, बमौथ एवं सिरण सहित आस पास के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बीके राजीव ने छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों को एलईडी शो के माध्यम से बताया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने खुद को और खुद के परिवार को नशे से दूर रहने के लिए प्रतिज्ञा का कार्यक्रम भी आयोजित किया। इस दौरान आयोजकों ने कर्णप्रयाग में संचालित राजयोग मेडीटेशन की विस्तृत जानकारी भी दी। कार्यक्रम में इस दौरान बीके विनय, राजेश, नीतीश सहित अन्य ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *