छात्रों की सकुशल वापसी को ठोस उपाए जरूरी : भाकपा
देहरादून। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (भाकपा) की देहरादून जिला कौंसिल की बैठक रविवार को न्यू कैंट रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। कामरेड धर्मानंद लखेड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध पर चिंता व्यक्त की गई। राज्य सचिव समर भंडारी ने कहा कि तत्काल युद्ध विराम हो। युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। वार्ता के माध्यम से समस्या का समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका का दुनिया के किसी भी भू-भाग में नाटो का विस्तार विश्व के लिए खतरा है। पार्टी ने सरकार से आग्रह किया कि यूक्रेन में रहने वाले नागरिकों और छात्रों को सुरक्षा प्रदान करते हुए सकुशल भारत वापसी के ठोस उपाए किए जाएं। जिला सचिव ईश्वरपाल शर्मा ने बताया कि जिला कौंसिल ने भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जन संगठनों को मजबूत करने हुए पार्टी का शाखा सम्मेलन जल्द कराने का निर्णय लिया। जिला सम्मेलन अप्रैल में कराने पर सहमति बनी। बैठक में डॉ. गिरीधर पंडित, प्रो. करनेत सिंह रंधावा, अशोक शर्मा, जीडी डंगवाल, हरिनारायण, धरमानंद लखेड़ा, एसएस रजवार, विक्रम पुंडीर शामिल रहे।