जमात में आए युवक को हिरासत में लिया
रुड़की। लंढौरा में तब्लीगी जमात में आए युवक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस युवक अपने साथ दिल्ली ले गई है। बुलंदशहर जनपद क्षेत्र से तबलीग की जमात कुछ दिन से लंढौरा में आई हुई है। जमात में खुर्जा निवासी युवक भी शामिल था। दिल्ली के ओखला थाने की पुलिस ने लंढौरा में छापामार कर जमात में आए खुर्जा निवासी युवक को हिरासत में ले लिया। अचानक दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को देख कर जमात में शामिल लोग और मोहल्ले के लोग हक्का-बक्का रह गए। दिल्ली पुलिस युवक को अपने साथ दिल्ली ले गई है। पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि युवक ने दिल्ली ओखला निवासी व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में पुलिस आरोपी को पकड़ अपने साथ ले गई है।