फैक्ट्री कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रुड़की। 24 वर्षीय फैक्ट्री कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फैक्ट्री कर्मी के परिजनों ने एक युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। मंडावर गांव निवासी अंकित (24) कस्बा स्थित औद्योगिक क्षेत्र फैक्ट्री कर्मी था। बताया गया है कि अंकित फैक्ट्री से शनिवार को छुट्टी के बाद भटपुरा यूपी निवासी एक युवती से मिलने गया था। जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। कुछ समय बाद युवती के परिजनों से फोन से जानकारी मिली कि अंकित की तबीयत बिगड़ गई है। जिसको वह अस्पताल लेकर जा रहे हैं। आरोप है कि युवती के परिजन अंकित की तबीयत बिगड़ने पर उसे मंडावर गांव के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए। शाम के वक्त एक कॉलेज के पास अंकित के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने अंकित को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि अंकित के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गए हैं। फैक्ट्री कर्मी के परिजनों ने युवती के परिजनों पर अंकित की हत्या करने का आरोप लगाए है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *