ग्रामीणों ने उठाया प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ

ऋषिकेश। इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन और आयुष मंत्रालय के रोग मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीणों ने प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाया। शनिवार को न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी खड़क माफ स्थित विवेकानंद अकादमी इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया। उन्होंने ग्रामीणों और शिविरार्थियों से योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। पर्यावरणविद् एवं समाजसेवी विनोद जुगलान ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को अपनी जीवनशैली में अनिवार्य रूप से शामिल करें। एसजीआरआर विवि, देहरादून के सहायक प्राचार्य डा. सुरेंद्र रयाल ने योग, प्राकृतिक चिकित्सा व प्राकृतिक आहार-विहार पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। आईएनओ सहसचिव मनोज रतूड़ी ने प्राकृतिक चिकित्सा व योग के गूढ़ रहस्यों से रूबरू कराया। इस दौरान आईएनओ प्रदेशाध्यक्ष डा. सरस्वती काला ने जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान को शॉल औढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर स्कूल प्रबंधक जीपी रयाल, प्रधानाचार्य देवेश्वरी, एमएल रयाल, प्रीति रतूड़ी,विजया, मालती, मीना रतूड़ी, कुशा, ममता रयाल, दीक्षा रयाल, पूजा नौटियाल, उषा, रीना, शोभा, सुनील, कविता रतूड़ी, अक्षत काला, अर्णव, विनय रयाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *