श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली 

कोटद्वार। श्री श्याम मित्र मंडल समिति की ओर से आयोजित श्याम महोत्सव के तहत शहर के मुख्य मार्गों पर श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा का गुणगान करने के साथ ही जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। शनिवार को सिद्धबली मंदिर में निशान पूजन के बाद श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुनील कर्णवाल के मार्गदर्शन में निशान यात्रा बद्रीनाथ मार्ग स्थित बुद्धा पार्क से प्रारंभ हुई। यात्रा में सबसे आगे नंगे पांव श्याम बाबा का निशान लेकर आयोजक चल रहे थे। इसके बाद वाहन में बाबा की झांकी और ज्योत सजाई गई थी। झांकी के पीछे बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे हाथ पर बाबा का ध्वज लिए चल रहे थे। निशान यात्रा बद्रीनाथ मार्ग बुद्धा पार्क से चलकर झंडाचौक, लालबत्ती चौक से होते हुए कौड़िया स्थित बारातघर में पहुंचकर संपन्न हुई। यहां वैदिक मंत्रोचार के बीच श्याम ज्योति को स्थापित किया गया। मौके पर समिति के संरक्षक रतन अग्रवाल ने कहा कि बाबा की भक्ति करने से बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इनके दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती है। उनके नाम का निशान उठाने पर जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इस अवसर पर सचिव मनोज कंसल, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मीडिया प्रभारी संजय मित्तल, नवीन, सुमित अग्रवाल, नरेंद्र मित्तल, मयंक, नरेश अग्रवाल, सुमित गोयल, अनूप बंसल, मनमोहन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *