भाईचारे से जुलूस और जुमे की नमाज का आयोजन करें

 

रुड़की। पुलिस ने गाधारोणा में श्री हनुमान शोभायात्रा और जुमे की नमाज को लेकर मौजिज लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों इस बात पर सहमति जताई कि शोभायात्रा और जुमे की नमाज में दोनों पक्ष एक दूसरे की भावना का विशेष ध्यान रखेगे। गाधारोणा में हर साल श्री हनुमान जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। यात्रा बालाजी मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचती है। 15 अप्रैल को शोभायात्रा का आयोजन होना है। शोभायात्रा वाले दिन ही रमजान का दूसरा जुमा पड़ रहा है। इसी बात को लेकर कोतवाल मंगलौर अमरचंद शर्मा ने गांव के मौजिज लोगों के साथ बैठक की। कोतवाल ने कहा कि कोई भी पक्ष ऐसा कार्य न करे जिससे दूसरे की भावना आहत हो। गांव के दोनों पक्षों ने पुलिस से कहा कि जुमे की नमाज से पहले ही शोभायात्रा का आयोजन कर लिया जाएगा। दोनों पक्ष शोभायात्रा और जुमे की नमाज के आयोजन में आपसी भाईचारे के साथ हर संभव सहयोग करेंगे। कोतवाल ने कहा कि अगर किसी ने आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, प्रेम गिरी, नूरअहमद, संजय, वेदपाल, लेखराम गिरी, फारूक, शान इलाही, रजाक, मोनू, डॉ. रिजवान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *