धरासू रेंज में राड़ी के पास धूं-धूं कर जल रहे जंगल

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी वन प्रभाग के अंतर्गत स्थित धरासू रेंज के जंगल पिछले तीन दिन से जल रहे हैं। जंगलों की आग के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं फैला हुआ है, लेकिन वन विभाग आग बुझाने की जहमत नहीं उठा पा रहा है। जिससे वन विभाग के जंगलों को आग से बचाने के दावे फेल हो रहे हैं। उत्तरकाशी वन प्रभाग के धरासू रेंज के सिलक्यारा बैंड से राड़ी, गिनोटी तक के जंगलों में बीते गुरुवार दोपहर को आग लग गई थी। इससे राड़ी परिक्षेत्र में स्थित बांज व बुरांस के सैकड़ों पेड़ आग की चपेट आकर जलकर राख हो गए। वहीं आग लगने से जंगलों में पक्षियों के घोंसले सहित लाखों की वन संपदा भी अबतक नष्ट हो गई है। जंगली जानवर भी इससे खासे प्रभावित हो रहें है। साथ ही आग के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है। ब्रह्मखाल निवासी रजनीश अवस्थी ने बताया कि गत तीन दिन से जंगल आग से जल रहे हैं, लेकिन वन विभाग आग बुझाने की जहमत नहीं उठा रहा है। उधर डीएफओ पुनीत तोमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र के रेंज अधिकारी को टीम के साथ मौके पर भेज दिया है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायेगा। वहीं डयूटी में लापरवाही करने वाले संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों का भी स्पष्टीकरण लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *