स्वास्थ्य मेले में साईकिल रैली का भी होगा आयोजन

बागेश्वर। जिले में इस बार अमृत महोत्सव के तहत चार दिन तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा। मेले में योग के अलावा साईकिल रैली का भी आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने शिविर की तैयारी को लेकर समीक्षा की और स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी तैयारी समय पर पूरा कर लेने के निर्देश दिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी।
कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम विनीत कुमार ने बताया कि जनपद में आगामी 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा। 18 अप्रैल को नुमाईश खेत, 19 को बैजनाथ रामलीला मैदान, 20 को केदारेश्वर मैदान कपकोट व 21 को जीजीआईसी कांडा में लगेगा। उन्होंने स्वास्थ मेले का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक मरीज एवं आमजन स्वास्थ मेलों का लाभ ले सकें। जिलाधिकारी कुमार ने कहा कि सभी विभाग आपसी सामजस्य व सहभागीता से स्वास्थ्य मेलों का कार्ययोजना बनाकर सफल आयोजन करें। स्वास्थ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही योगा, चित्रकला, साईकिल रैली तथा मैराथन आदि कार्यक्रम भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेलों में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बाल विकास, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। मेलों में आयुष्मान कार्ड, हैल्थ कार्ड, आधार कार्ड, डिजिटल हैल्थ कार्ड, बच्चों का टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, जनरल मेडिसन, ईएनटी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ सलाह, नेत्ररोग, चर्मरोग, टीबी/लैप्रोसी संबंधी स्वास्थ सलाह, कैंसर जागरूकता कार्यक्रम भी चलेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, खंड विकास अधिकारी बागेश्वर केडी जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *